बीकानेर
नापासार कस्बे में कल रहेगी बिजली बंद

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर के नापासार कस्बे में कल रहेगी बीजली कटौती।कंट्रोल रूम ऑपरेटर C L Goyal ने सहायक अभियंता ओपी जाखड़ के हवाले से बताया कि कल शनिवार को 33 केवी जीएसएस नापासर सब स्टेशन पर 5 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर स्थापित के कार्य होने के कारण सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक नापासर कस्बे की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।