
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर: – पर्यावरण शुद्धता के लिये शिक्षा विभाग की पहल पर आज रा उ मा वि भोलासर में बच्चों को पौधे वितरित किये गए तथा विद्यालय परिसर व गांव के सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक शिक्षक अनिल चांगरा व वरिष्ठ अध्यापक मनफूल सियाग के सानिध्य में पौधारोपण किया गया। शाला प्रधानाचार्य नरेश पोपली ने पेड़ो के महत्च पर प्रकाश डाला तथा बच्चों व ग्रामीणों को पौधों को छोटे बच्चों की तरह परवरिश करने का सन्देश दिया। शाला अध्यापक उमेश बोहरा व राज कुमार गोदारा ने बताया कि हर घर पेड़ होगा तो हर घर स्वस्थ होगा। सरपंच प्रतिनिधि पवन जोशी, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि चतर सिंह, मांगी लाल जी, जेठु सिंह सुमेर सिंह, हरि किशन, नेमाराम,इंद्र सिंह, A N M पूजा,भूरा राम, अजित सिंह, आनन्द सिंह,संजय दास,आसू जी आदि ग्रामीणों ने भी पौधा रोपण में महती भूमिका निभाई।