
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर में आपसी विवाद में चले चाकू एक कि मौत अन्य घायल। मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार रात्रि की है। नाल थाना क्षेत्र के कावनी गाँव मे किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था जिसको लेकर तीन लोगों पर चाकू से हमला किया जिसमें एक की मौत हो गई और दो घायल हो गए।
अचानक हुवे इस घटनाक्रम से अफ़रातफ़री मच गई।दो घायलों का पीबीएम ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है जहाँ पर उनका इलाज चल रहा है। किसना राम और रामप्यारी घायल हुवे है वही राजू राम की मौत हो गई ।