शीतला गेट में हुआ अखाड़े का आयोजन

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर के शीतल गेट के डार मोहल्ले में कल मंगलवार को अखाड़े का आयोजन सभी मोहलेवासियो ने मिलकर डारन अखाडा सुल्तानी के तत्वाधान में किया। शाम को अखाड़े में सभी ने प्रदशन किया और फिर सभी मे मिलकर खाने का भी आनंद लिया
मौहल्ला डार समाज के उस्ताद मोहम्मद हुसैन अखाड़े में मोजूद रहे और डार समाज के हाफिज अकरम डार जो इस अखाड़े में मोजूद हो कर अखाड़े को संभाला इनका तहेदिल से शुक्रिया किया गया।
डार समाज के युवक डार यूथ क्लब सदस्य
(1) शाहिद अफरीदी डार
(2) इस्लाम डार
(3) सोनू डार
(4) आसिफ डार
(5) जाहिर डार
(6) अजरू डार
(7) फिरोज डार
(8) सानू डार
(9) भाईजान डार
(10) असलम डार
और यह लोग अखाड़ा आयोजन मैं सामिल थे
(1) चांद मोहम्मद
(2) साईड मोहम्मद
(3) शहादत अली
(4) इकबाल अली
(5) शौकत अली
(6) हसन अली