google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

श्री कृष्णमाहेश्वरी मंडल के द्वारा मेघावी विद्यार्थियों का सम्मान 23 मार्च को

THE BIKANER NEWS.बीकानेर। श्री कृष्णमाहेश्वरी मंडल के तत्वाधान में आगामी 23 मार्च 2025 रविवार को माहेश्वरी समाज के मेधावी विद्यार्थियों के लिए 38 वl “सेठ गिरधर दास जगमोहन दास मुंधड़ा पुरस्कार का आयोजन किया जाएगा l

श्री कृष्णा माहेश्वरी मंडल के उप मंत्री पवन कुमार राठी ने बताया कि आज की बैठक में मंडल के अध्यक्ष सत्यनारायण राठीद्वारा कार्यक्रम के सफलतम आयोजन हेतु अलग-अलग कमेटियां बनाकर उनको अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंप दी गई है जिससे कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण हो सकेl

मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण राठी ने बताया कि इस वर्ष आयोजित सम्मान समारोह में विगत 2 वर्ष सत्र 2022_23, तथा 2023_24 मैं अलग-अलग शैक्षणिक क्षेत्र में सफल रहे माहेश्वरी विद्यार्थी का बीकानेर नगर निगम क्षेत्र के आधार पर सम्मान किया जाएगा l

मंडल मंत्री सुशील करनानी के अनुसार इस वर्षकार्यक्रम स्थानीय कोठारी हॉस्पिटल के पास लक्ष्मी हेरिटेज में 23 मार्च 2025 रविवार को शlम4:00 बजे आयोजित किया जाएगाl इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को सदैव की भांति इस वर्ष की निर्धारित आवेदन फॉर्म के साथ अपनी एक फोटो तथा उतरन कक्षा की अंक तालिका की फोटो कॉपी भी संलग्न करनी होगी तथा इसके लिए आवेदन फॉर्म सदैव की भांति इस वर्ष भी पूर्व निर्धारित अलग-अलग क्षेत्र में काउंटर पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं जहां पर विद्यार्थी द्वारा अपने फॉर्म भरकर वहीं जमा करने होंगे l फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2025 रखी गई है l

मंडल के शिक्षा मंत्री मनोज बिहानी ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए निर्धारित श्रेणी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सेकेंडरी तथा सीनियर सेकेंडरी वर्ग में (राजस्थान बोर्ड तथाCBSE बोर्ड,) मैं 85 प्रतिशत तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर सभी संकायों में65 प्रतिशत तथा उससे अधिक प्राप्तांक के अलावा 2 वर्ष में अन्य सभी शैक्षणिक प्रोफेशनल कोर्स में सफल रहे महेश्वरी विद्यार्थियों को सेठ गिरधर दास जगमोहन दास Mundhra पुरस्कार समान समारोह में सम्मानित किया जाएगा l

 

Back to top button