google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कोलकात्ताशिक्षा

संस्कृति पुरोहित ने जीता पश्चिम बंगाल राज्य स्तर स्पीक फ़ॉर इंडिया प्रतियोगिता का खिताब,7000 विद्यार्थियों ने लिया था भाग

कोलकाता खबर:-पश्चिम बंगाल राज्य स्तर पर स्पीक फ़ॉर इंडिया प्रतियोगिता साल 2023 की विजेता संस्कृति पुरोहित रही। संस्कृति के पिता श्री अशोक जी पुरोहित ने बताया की पीछले दो माह से यह प्रतियोगिता बंगाल की कई कॉलेज में हो रही थी । कोलकाता के न्यू टाउन में रहने वाली स्कृति का प्रथम चयन श्रीरामपुर कॉलेज में हुआ। इसके बाद जोनल स्तर में चयन कोलकाता की हाजरा कॉलेज में हुआ। प्रतियोगिता में करीब 7000 विद्यार्थियों ने विभिन्न कॉलेजों से भाग लिया ।प्रतियोगिता का फाइनल में राज्य मंत्री डॉ शशि पंजा ,टॉलीवुड से गोरगी रॉय चौधुरी, तोता रॉय चौधरी, खजराज मुखर्जी के साथ कई हस्तिया उपस्थित थी। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दे , सामाजिक व राजनीतिक विषय इत्यादि पर विद्यार्थियों को अपने विचार रखने व उनपर आपसी बहस का अवसर दिया गया । फाइनल मुकाबले में विवाह में हिने वाले खर्च पर पाबन्दी के कानून पर चर्चा हुई। राज्य मंत्री ने प्रतियोगीयो को उनके युवा सोच के लिये सराहा।

बड़ाबाजार कोलकाता और बंगाल की खबरो के लिए जुड़े KOLKATA NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇
https://chat.whatsapp.com/K7NRTlkgfa1CmcAdeTR26m

Back to top button