सड़क सुरक्षा माँ के साथ” कार्यक्रम एवं पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, 33 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, बीकानेर द्वारा दिनांक 31 जनवरी 2025 को “सड़क सुरक्षा माँ के साथ” कार्यक्रम एवं पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन वेटरनरी ऑडिटोरियम परिसर में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सचिव, विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर श्रीमती मांडवी राजवी थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, बीकानेर श्री अनिल पण्ड्या द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में डीन एंड फैकल्टी मेम्बर, वेटरनरी यूनिवर्सिटी, बीकानेर डॉ. हेमंत दाधीच, विभागाध्यक्ष, आर्थोपेडिक विभाग एवं ट्रोमा सेंटर, बीकानेर डॉ बी.एल.खजोटिया, सचिव, रेडक्रॉस सोसायटी, बीकानेर श्री विजय खत्री, उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, बीकानेर श्री सुभाष बिश्नोई उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरूआत श्री अनिल पण्ड्या द्वारा सड़क सुरक्षा करूणा प्रार्थना से की गई। श्री पण्ड्या द्वारा पावरपाईंट प्रजेंनटेशन के माध्यम से सम्पूर्ण माह में किए गए सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया गया। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा थीम पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। बीकानेर के जाने माने रंगकर्मी एवं हास्य कलाकार के के रंगा की टीम द्वारा श्री अनिल पण्ड्या, आरटीओ द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर रचित नाटक जीवनदान की प्रस्तुति दी गई। श्रीमती मांडवी राजवी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताओं एवं अन्य उपस्थित समस्त व्यक्तियों को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान को आमजन तक फैलाने की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा कविता पाठ का वाचन किया गया। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग के साथ मिलकर कार्य करने वाली संस्थाओं जिनमें मीड़िया कर्मी, परिवहन विभाग के मुख्य हितधारक ऑटो यूनियन, ट्रक यूनियन एवं बस यूनियन के प्रमुख, बार एसोसिएशन के सदस्यों, अभियांत्रिकी महाविद्यालय, राजकीय विधि स्नात्तोकत्तर महाविद्यालय, राजकीय महारानी सुदर्शना महाविद्यालय, नालन्दा पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल के अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को हेलमेट, प्रशस्ति पत्र एवं अन्य सड़क सुरक्षा सामग्री देकर गौरवान्वित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथानी, संजीव चौधरी एवं परिवहन निरीक्षक करणाराम ने अपनी सक्रिय भूमिका अदा की।