google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uncategorized

कल इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

THE BIKANER NEWS. बीकानेर। दीपावली के त्यौहार पर रख-रखाव के लिए पेड़ो की कटाई-छटाई और कंडक्टर बदलने के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान गुरूवार 19 सितम्बर को प्रात: 07 बजे से 10 बजे तक  विभाग के अनुसार कल शर्मा कॉलोनी, बंगाली मन्दिर, परदेशीयो की बगीची, बागीनाडा, सुनारो की बगीची, गोल्डन चौकी, धोबी तलाई, दम्माणी क्वार्टस, रेल्वे वाशिंग लाइन, सूरज टॉकिज, बाबू होटल, भारत होटल, उत्सव होटल, पट्टी पेड़ा, वेटेनरी अस्पताल, बांदरा बास, लक्की मॉडल स्कूल, काली माता मन्दिर, पंचमुखा, कब्रस्तिान, हरिजन बस्ती, रतन ब्रेड, हीरो होण्डा शो रूम, छीपों का मौहल्ला, भगवानपुरा, पीपल गट्टा, कयान नगर, सिने मैजिक के पास, रोड न 7. भैरूजी मन्दिर, जसनाथ चौक, पुनियां चौक, हनुमान मन्दिर के पास, एस.बी.आई बैंक, खतुरिया भवन, खंजाची भवन, चौपड़ा कटला, राजगढ आफिस, आई हॉस्पिटल, फोर्टिस अस्पताल, रिलायंस फ्रेश, वाटर वर्क्स, रानी बाजार रोड न 1 से 12 का क्षेत्र,बीछवाल गांव, कृषि विश्वविद्यालय, आरटीओ कार्यालय, बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी, 10वीं बटालियन का क्षेत्र,उदयरामसर गांव, गोविन्दम होटल बाई पास रोड का क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। वहीं प्रात: 07:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक मुक्ता प्रसाद नगर सैक्टर 3 का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।

Back to top button