बीकानेर:- मकान की दीवार गिरने से 2 बच्चों सहित तीन की दर्दनाक मौत

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 29 जुलाई;- बीकानेर में घर की दीवार गिरने से नीचे दबे दो बच्चों की दर्दनाक मौत। मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर के छतरगढ़ थाना इलाके में ये दर्दनाक हादसा हुआ है। छतरगढ़ थाना इलाके के लूण खां गांव निवासी शरीफ खां पुत्र सादक खां के घर की दीवार भरभराकर गिर गई। हादसे में दो मासूम सहित तीन की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शरीफ खां का पुत्र निजाम 10 वर्षीय और उसकी भतीजी शब्बू (शबनम)सात वर्ष दीवार के पास खेल रहे थे। चूंकि मकान की दीवार कच्ची थी। अचानक दीवार भरभराकर गिरी तो दीवार के पास में खेल रहे बच्चे उसमें दब गए। पास में बैठा शरीफ दोनों बच्चों को बचाने के लिए दौडा तो वह भी दीवार के मलबे में दब गया। घर में मौजूद लोग कुछ समझ पाते और तब तक तक बहुत देर हो गई थी। इस हादसे में 10वर्षीय निजाम, शरीफ के भाई अली खां की बेटी शब्बू की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने शरीफ को मलबे से बाहर निकाला और उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।हादसे में घायल 46 वर्षीय शरीफ खान ने भी तोड़ा दम छतरगढ़ थानाधिकारी संदीप खिचड़ व हैड कांस्टेबल अरविंद कुमार यादव मौके पर छतरगढ़ पुलिस ने दोनो बच्चों का करवाया पोस्टमार्टम छतरगढ़ पीएस के लूणखां गाँव का है मामला अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है।