google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
राजस्थान

सोनार किले में इर्द गिर्द सीसीटीवी कैमरे नही और आगमन प्रस्थान मार्ग भी एक,कभी भी हो सकती है कोई बड़ी घटना

THE BIKANER NEWS  जैसलमेर त्रिकुटी पहाड़ी पर स्थित जैसलमेर का सोनार किला भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना घटित हो तो निःसंदेह संबंधित प्रशासन स्वयं को जिम्मेदारी से सुरक्षित नहीं कर पाएगाl
गौरतलब है स्वर्णनगरी को देशी विदेशी सैलानी दिन प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में शिरकत करते हैl
दिसंबर और जनवरी माह में सैकड़ों की तादाद में सैलानी विभिन्न क्षेत्रों से विद्यालय के छात्र छात्राएं सोनार दुर्ग का शैक्षिक भ्रमण कियाl

दुर्ग में भीतर और बाहर जाने का मार्ग एक होने से और दूर में संबंधित प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार के सीसीटीवी कैमरे नहीं होने से भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना हो तो से नकारा नहीं जा सकताl
स्मरण रहे यह दुर्ग रिहायशी क्षेत्र है दुर्ग के बाहर किले पार्किंग की तरफ प्रस्थान के मार्ग की मांग अनेकों बार संबंधित विभागों का ध्यान दुर्ग वाशियो द्वारा भी किया जा चुका है किंतु स्थिति वही ढाक के तीन पात बनी हुई हैl
दुर्ग पर बीते दिनों सैकड़ों की तादाद में सैलानियों की अव्यवस्थित भीड़ के चलते किसी भी प्रकार की अनहोनी होना स्वाभाविक है दुर्ग में आगमन प्रस्थान मार्ग एक ही हैl
संबंधित प्रशासन भविष्य में किसी प्रकार की अनहोनी घटना न घटित हो राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार निर्णय लेकर उपरोक्त ज्वलंत समस्या का निवारण करेl

संबंधित प्रशासन द्वारा निर्णय नहीं लिया तो भविष्य में इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में घटना चिरस्मरणीय रहे तो इसे अतिशयोक्ति नहीं कहा जा सकताl

कैलाश बिस्सा

Back to top button