
THE BIKANER NEWS. स्याऊ बाबा डेहरू मंडल की और से जैसलमेर हाइवे किनारे स्थित स्याऊ बाबा डेहरू माता मंदिर में मां भगवती का जागरण एवं प्रसाद का आयोजन आयोजित किया गया, जिसमें भक्तों ने मा की महिमा पर आधारित भेंटें सुनीं।
गणेश वंदना के साथ जागरण का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां भगवती के दरबार में माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। आयोजकों ने बताया कि माता रानी की अखंड ज्योति प्रज्वलित की। सर्वप्रथम माता रानी की आरती, मा सरस्वती की आराधना की गई। कार्यक्रम के बाद माता के सुंदर सुंदर भजनों का सिलसिला शुरू हुआ।भजन गायक सांवर लाल रंगा ने भजनो से भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया।एक के बाद एक जबरदस्त भजन गाकर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया।बाद मे मुक्सा जयमलसर ने भजनों की प्रस्तुति से भक्तों का मन मोह लिया।मनोज रंगा ने भी एक से बढ़कर एक भजन गा कर प्रांगन को भक्तिमय कर दिया।चंद्र प्रकाश सूरदासानी ने भैरु जी के भजनों की प्रस्तुति दी।