कोलायत के कपिल सरोवर में डूबने से युवक की मौत,शव की तलाश जारी

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 28 मई, बीकानेर:-कोलायत के तालाब में एक युवक के डूबने से हुई मौत की सूचना मिली है शव की तलाश अभी तक जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार दोपहर को एक युवक जो बावरी जाती का बताया जा रहा है जिसकी डूबने मौत हो गयी। जिसकी सूचना मिलने पर कोलायत पुलिस मौके पर पहुची और
HDRSF की टीम को बुलाया गया।शव की तलाश खबर लिखने तक जारी थी तालाब पर काफी संख्या में भीड़ जमा है । युवक कोन है और कैसे डूबा इसकी जानकारी अभी तक नही मिल पाई है। आसपास के लोगो का कहना है की वो तालाब में फेके सिक्कों को ढूढने उतरा था तालाब में लेकिन इसकी पुष्टि नही हुई है।
आपको बता दे कि कपिल सरोवर में साल में काफी लोगो की डूबने से मौत के मामले होते है,जब किसी के डूबने की सूचना मिलती है तो पहले पुलिस आकर देखती है जानकारी लेती है फिर तलास करने वाली Hdrsf की टीम को मेल करती है फिर आकर तलासी होती है तब तक काफी देर हो जाती है जिसे शव को तलाशने में समय लगता है।