breaking newsराजस्थान
स्वर्णनगरी में समस्त निजी शिक्षण संस्थाओं के बैठक आज

कैलाश बिस्सा
THE BIKANER NEWS. पुष्करणा बेरा रोड पर स्थित मोंटेशरी बल निकेतन विद्यालय में स्वर्णनगरी जिले की समस्त निजी शिक्षण संस्थाओं की बैठक आज 10 दिसंबर को प्रात 11 बजे पुष्करणा बेरा रोड पर स्थित मोंटेशरी बल निकेतन विद्यालय में रखी गई है। उपरोक्त आशय की जानकारी संघ के सचिव एवं एसएसपी के संयोजक श्री भरत व्यास ने दी। उन्होंने बताया बैठक में विभिन्न समस्याओं के समाधान पर चर्चा कर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक से भेट की जाएगी।
बैठक में अपार आईडी योजना यू डाइस एवं आर टी आइ के संबंध में आ रही समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। जिले के सचिव ने सभी संस्था प्रधानों को आह्वान किया है वे अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे।