google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uncategorized

हल्दीराम एजुकेशन सोसायटी के प्रतिनिधि ने किया बीकानेर में महात्मा ग़ांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों का मूल्यांकन,गिरधर जोशी ने रखे विचार

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता को ध्यान रखते हुए मूल्यांकन का कार्य शुरू किया गया है जिनमें जिला स्तर पर महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में किस तरह से शिक्षण कार्य हो रहा है कैसी माकूल व्यवस्था है वह विद्यार्थियों के लिए किसी तरह की परेशानी तो नहीं है साथ ही शैक्षिक कार्य किस तरह संपादित किया जाता है इन सभी बिंदुओं को ध्यान रखते हुए बीकानेर में भी मूल्यांकन टीम द्वारा महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल मुरलीधर व्यास कॉलोनी अन्य स्कूलों में अवलोकन कर मूल्यांकन किया गया हल्दीराम एजुकेशन सोसायटी के प्रतिनिधि रमेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि टीम द्वारा सभी बिंदुओं पर गहनता से अध्ययन कर मूल्यांकन किया गयामूल्यांकन विभाग राजस्थान सरकार के द्वारा महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में मूल्यांकन मैं संयुक्त निदेशकमहेश कुमार चावला उपनिदेशक डां. मों रफीक सहायक निदेशकमोनिषा शर्मा
रिसर्च असिस्टें पल्लवी बिश्नोई
द्वारा महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल मुरलीधर व्यास नगर का दिनांक 10 व 11 अगस्त 2023 को मूल्यांकन हेतु निरीक्षण किया गया। इसी दौरान हल्दीराम एज्यूकेशन सोसायटी के प्रतिनिधि श्री रमेश कुमार अग्रवाल जी ने भी गोद ली महात्मा गांधी स्कूलों के निरीक्षण में भागीदारी करते हुए अनेक समस्याओं पर वार्ता की।

मुल्यांकन हेतु छात्र – छात्राओं, शिक्षकों व अभिभावकों से सम्पर्क कर विचार एकत्र किये गए व विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों का भौतिक सत्यापन व निरीक्षण किया गया। विद्यालय में इंचार्ज डॉ पुनम यादव व विद्यालय के कार्मिक श्री सचिन जोशी श्री जितेन्द्र वर्मा उप प्राचार्य व श्री महावीर सुथार द्वारा विचार विमर्श किया गया।

विद्यालय में छात्र नामांकन को देखते हुए कक्षा कक्षों का अभाव तथा खेल मैदान की कमी परीलक्षीत हुई। विज्ञान संकाय में प्रयोगशाला व औजारों की कमा महसूस हुई।

स्थानीय निवासी गिरधर जोशी भी उपस्थित हुए व मूल्यांकन विचार दिए। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के इन्फास्टक्चर संबंधी व बच्चों को मिलने वाला पोषाहार चख कर जाँचा गया।औचक निरीक्षण के तौर पर महारानी बालिका विद्यालय भामाशाहों द्वारा कराये गये कार्यो का भी निरीक्षण किया गया जिसमें सिथेंटिक बास्केटबॉल कोर्ट, स्मार्ट बोर्ड, फर्नीचर, बिल्डिंग निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। कार्यो की सराहना की गई

बीकानेर और देश दुनिया की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://chat.whatsapp.com/Fs57metWqN4JNkbdFIGsXz

Back to top button