
THE BIKANER NEWS:- राजस्थान में मानसून अपने पूरे शबाब पर है। मौसम विभाग ने शनिवार रात डबल अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के 21 जिलों के लिए Orange Alert तो 11 जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज रविवार 2 घंटे में राजस्थान के इन 32 जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। Orange Alert में दोसा, कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर, जयपुर शहर, टोंक, करौली, अलवर, बूंदी, भरतपुर, बारां, नागौर, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनू, सीकर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, अजमेर, भीलवाड़ा जिले शामिल हैं। इन 21 जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात के साथ माध्यम से भारी बारिश अथवा तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज गति से हवा चलेगी। जिसकी गति 30-40 KMPH रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, जालौर, पाली, चित्तौड़गढ़, चूरू, बीकानेर, सिरोही, प्रतापगढ़, राजसमंद जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया है। इन जिलों में कहीं-कहीं पर तेज सतही हवा के साथ मेघगर्जन, वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 20-30 KMPH किमी की तेज गति से हवा चलेगी।
पश्चिमी राजस्थान में 29 से 31 जुलाई होगी बारिश
राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के अनेक स्थानों पर 29 से 31 जुलाई के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।