breaking newsबीकानेर
कल इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित

THE BIKANER NEWS विद्युत तंत्र के रख-रखाव के लिए शुकवार 05 अप्रैल को प्रातः 08:00 बजे से 09:30 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपुर्ति बाधित रहेगी। जिसमें गांधी चौक, चोरडिया चौक, गंगाशहर मार्केट का क्षेत्र शामिल है। वहीं, प्रातः 08:00 बजे से 10:30 बजे तक पशु चिकित्सा, गांधी नगर (सरकारी कॉलोनी), भूमि विकास बैंक, राजमाता नोहरा, वेटेनेरी सर्किल, नीलम ट्रेवल्स, ए.सी.बी., एस.बी.आई. बैंक, फ्लेम गैस, गांधी कॉलोनी, दूरदर्शन, कैलाश पुरी कॉलोनी, राठौर ट्रेवल्स, नरेंद्र भवन, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम, करनी पैलेस, पूजा एन्कलेव, शिक्षा विभाग, रजिस्ट्रार कार्यालय, लालगढ़ नलकूप, विधायक सुरमिला के क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।