
THE BIKANER NEWS. बीकानेर 26 दिसम्बर! बीकानेर की पावन धरा जहाँ पर पौष मास में चारों तरफ वेद मंत्र, हवन, भागवत सुनाई दे रहे हैं जिससे चारों तरफ का वातावरण शुद्ध हो रहा है! इसी क्रम में धीरज नगर इंकलेव में सनातन बंधुओ के लिए वैदिक पूजा पाठ सीखने के लिए संस्कृत अकादमी जयपुर, माँ सरस्वती वेदाश्रम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 21 दिवसीय कर्मकांड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ भैरव गिरी मठ रानी बाजार के अधिष्ठाता श्री इन्द्रानंद गिरि जी महाराज ने किया! मिडिया प्रभारी राकेश बिस्सा ने बताया कि महाराज जी ने वैदिक मंत्रों के साथ माँ सरस्वती का पूजन कर दीप प्रज्ज्वलित किया!
संस्थान के अध्यक्ष पं मुरलीधर पुरोहित ने महाराज श्री को माल्यार्पण कर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह् देकर सम्मान किया!ईसी क्रम में पंडित संतोष व्यास ने बताया कि आज प्रथम दिन मां सरस्वती का पूजन कर सरस्वती स्तोत्र का पाठ किया गया कल से गणेश पूजन और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ आरंभ किया जाएगा सीखने के लिए कोई भी शुल्क नहीं है और निशुल्क सेवा है ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़कर अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं इसी कड़ी में पंडित यशवंत व्यास, पंडित मिलन सूरा, पंडित उमेश किराड़ू, पंडित सुरेश किराड़ू, पंडित गोविन्द किराड़ू, लोकेश व्यास किशन व्यास लालचंद व्यास बंशी लाल चौधरी मनीष बिस्सा, लोकेश मिश्रा, मनोहर पुरोहित, मनोज श्रीमाली सहित बीकानेर शहर की अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे