Uncategorized
23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर समाप्त की जीवनलीला

THE BIKANER NEWS जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना कोलायत थाना क्षेत्र के कोटड़ी की है। जहां 20 अगस्त की रात कोटड़ी निवासी स्वरुपराम (23) पुत्र फौजीराम ओड ने अपनी झोपड़ी में फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजन उसे फंदे से नीचे उतार सरकारी हॉस्पिटल ले गए, जहां चिक्त्सिकों ने मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मृतक के ताऊ भंवरलाल ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि 20 अगस्त की रात को स्वरुपराम खाना खाकर सो गया था। सुबह छह बजे घर वाले जगे तब स्वरुपराम अपनी झोपड़ी में फांसी के फंदे पर झूल रहा था। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।