breaking newsबीकानेर
23 वर्षीय युवती घर से लापता,परिजनों ने पुलिस से लगाईं मदद की गुहार

THE BIKANER NEWS.बीकानेरl कस्बे के आड़सर बास इलाके में एक 23 वर्षीय युवती अचानक घर के बाहर से लापता हो गई। उसके छोटे भाई ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बहन को ढूंढने की अपील की है। युवक ने बताया कि उसकी बहन सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे गली में खड़ी थी, तभी वह अचानक गायब हो गई।
युवक ने कालूबास निवासी एक नामजद युवक पर युवती को परेशान करने का आरोप लगाया व पूर्व में भी उसके द्वारा दुबाना ऐसा नहीं करने के सुलहनामे की जानकारी भी दी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच कार्यवाहक थानाधिकारी मलकीत सिंह को सौंप दी है। परिवार ने युवती को शीघ्र ढूंढकर परिजनों को सौंपने की मांग की है।