24 नामी स्कूलों की मान्यता होगी रद्द!:RTE में नहीं दे रहे एडमिशन

राजस्थान खबर:-राइट टू एजुकेशन (RTE) के तहत जरूरतमंद बच्चों को एडमिशन नहीं देने पर शिक्षा विभाग प्राइवेट स्कूलों की मान्यता रद्द करने की तैयारी कर रहा है। बुधवार को जयपुर के जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार हंस ने 24 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता रद्द करने का प्रस्ताव शिक्षा विभाग के निदेशक कानाराम को भेजा है। इस पर अंतिम स्वीकृति मिलने के साथ ही जयपुर के 24 बड़े प्राइवेट स्कूलों की मान्यता रद्द हो सकती है।
जयपुर के जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार हंस ने बताया- सरकारी नियमों के तहत प्राइवेट स्कूल आरटीई में एडमिशन नहीं दे रहे। स्कूलों में 25% सीटों पर जरूरतमंद बच्चों को आरटीई के तहत एडमिशन दिया जाना प्रस्तावित है। जयपुर के 24 प्राइवेट स्कूल इन नियमों की अवहेलना कर रहे थे। इसको लेकर शिक्षा विभाग कई बार इन्हें रिमाइंडर लेटर भी भेज चुका था। इसके बावजूद इनमें से किसी भी स्कूल ने शिक्षा विभाग के आदेश को नहीं माना। न ही वाॅर्निंग लेटर का जवाब दिया।
इसके बाद अब इन पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है। फिलहाल हमने जयपुर जिले के 24 प्राइवेट स्कूलों की लिस्ट तैयार कर शिक्षा विभाग के निदेशक को भेजी है। जहां से स्वीकृति मिलते ही इन सभी स्कूलों की मान्यता रद्द हो जाएगी।
इन स्कूलों के नाम शामिल
प्रस्ताव में भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम स्कूल (जेएलएन मार्ग के पास), जयपुर स्कूल, रुक्मणी बिरला मॉडर्न हाई स्कूल, सेंट्रल एकेडमी, वॉरेन एकेडमी स्कूल, संस्कार स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, वर्धमान श्री कल्याण इंटरनेशनल स्कूल, वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल, ब्राइटलैंड गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सीडलिंग मॉडर्न हाई स्कूल, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल, माहेश्वरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नीरजा मोदी स्कूल, सीडलिंग पब्लिक स्कूल, कपिल ज्ञानपीठ, महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूल, महाराजा सवाई मानसिंह विद्यालय, सेंट एडमंड्स काॅन्वेंट स्कूल, कैंब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल, ज्ञान विहार स्कूल, द पैलेस स्कूल, डिफेंस पब्लिक स्कूल और भारतीय विद्या भवन विद्या आश्रम स्कूल (प्रतापनगर) शामिल हैं।