google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsखेलबीकानेरराजस्थान

29वा राज्य स्तरीय अब्दुल हमीद, मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के बैनर का विमोचन


29वा राज्य स्तरीय अब्दुल हमीद, मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेन्ट के बैनर का विमोचन माननीय शिक्षा मंत्री श्रीमान बी.डी कल्ला साहब, मदन जी मेघवाल (रिटायर्ड आईपीएस) , श्री मकसूद अहमद (पूर्व UIT चैयरमेन) , श्री श्रीलाल व्यास(ब्लॉक अध्यक्ष) , डॉ जैनुल आबेदीन द्वारा किया गया। पोस्टर विमोचन के दौरान केशव पुरोहित, सुमित कोचर, प्रेम जी पुरोहित, आशिष किराड़ू आदि समिति सदस्य भी शामिल थे
सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि 35 वर्षो से लगातार समिति द्वारा आयोजित टूर्नामेंट इस वर्ष 1 मार्च से पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित होगा।

Back to top button