google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsकोलकात्ताजुर्म

सॉल्टलेक में बैठकर ब्रिटेन के नागरिकों को लगाते थे चूना,13 गिरफ्तार

कोलकाता खबर:- विधाननगर : सॉल्टलेक में बैठकर ब्रिटेन के नागरिकों को कंप्यूटर पर हाई स्पीड इंटरनेट देने के नाम पर उनसे लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का विधाननगर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। विधाननगर कमिश्नरेट के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम अमिताभ सिन्हा, आकाश जायसवाल, रुद्रनील दास, आश‌िष सिंह, आनंद माथूर, ऋषि कुमार, राहुल हेला, रमेश प्रसाद बर्नवाल, सुमित जायसवाल, शेख साेफई , विकास दे, साकिब अहमद और संजीव शर्मा हैं। अभियुक्तों के पास से लैपटॉप,कंप्यूटर, मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार विधाननगर साइबर क्राइम थाने के अधिकारियों को गु्पत सूचना मिली थी कि कुछ लोग सॉल्टलेक में बैठकर ब्रिटेन के नागरिकों को चूना लगा रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने छापामारी कर अभियुक्तों को पकड़ा है। अभियुक्तों से पूछताछ करने पर पता चला कि यह लोग खुद को‌ ब्र‌िटिश टेलिकॉम का सर्विस प्रोवाइडर बताकर यूके के लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट का सपोर्ट देने के नाम पर ठग रहा था। पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना की जांच कर रही है। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर सॉल्टलेक के आसपास चल रहे अवैध कॉल सेंटर के बारे में जानकारी एकत्रित कर रही है।

Back to top button