google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsबीकानेरराजस्थान

राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

राजस्थान में लगातार बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को अजमेर में करीब 11 बजे झमाझम बारिश हुई। शहर के कोटड़ा, पुष्कर रोड, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, वैशाली नगर, माकड़वाली रोड, आनासागर लिंक रोड, लोहागल रोड सहित कई इलाकों में तेज बरसात हुई। नागौर में अलसुबह से ही बारिश का दौर जारी है। संखवास कस्बे में बारिश के कारण चम्पार बस्ती में पानी जमा होकर वंहा के घरों में घुस गया है। बारिश के चलते इस मौहल्ले में पानी की निकासी नहीं होने के कारण करीब चार से पांच फीट पानी भर गया। मौहल्ले में जलभराव रहने से कीचड़ की समस्या बनी हुई है। कीचड़ के कारण ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ती है। बारां जिले में अच्छी बारिश हुई। राजधानी जयपुर में दोपहर तक आसमान में बादल छाए रहे। करीब 2.30 बजे से शहर के कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर शुरु हुआ। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अजमेर,बीकानेर जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग में बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जयपुर, अजमेर, टोंक जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर तेज बारिश के होने तथा आकाशीय बिजली, तेज हवा 20-30Kmphचलने की संभावना है। विभाग की सलाह है कि इस दौरा इलेक्ट्रानिक उपकरण के प्लग निकाल दें और जलभराव वाले स्थानों से दूर रहें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

Back to top button