google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsराजस्थानहादसा

हादसा:-कार-बस की टक्कर में 7 की मौत:दो की हालत गंभीर,मरने वाले पड़ोसी

राजस्थान खबर:-कार और लोक परिवहन बस की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो गंभीर घायल हो गए। हादसा नागौर के बांठडी चौराहे पर शनिवार देर शाम हुआ। सभी मरने वाले सीकर के बिसायती चौक के रहने वाले थे।

जानकारी के अनुसार हादसा सीकर से नागौर जाते समय खुनखुना इलाके में हुआ। कार में सवार लोग एक ही कॉलोनी के रहने वाले थे। सड़क हादसा इतना भीषण था कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को डीडवाना हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।

वह कार जिसमें बाराती बैठे हुए थे। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

सीकर के बिसायती चौक के रहने वाले इम्तियाज कुरैशी ने बताया कि कार सीकर से नागौर जा रही थी। वे भी बारातियों के साथ एक गाड़ी में सवार थे। उनकी कार हादसे वाली गाड़ी से आगे थी। बस की कार से टक्कर की जानकारी पर वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बारात दोपहर करीब 3 बजे सीकर से नागौर के लिए निकली थी। हादसे की सूचना पर नागौर कलेक्टर सीताराम जाट, एडीएम सिटी श्योराम वर्मा, उपाधीक्षक धर्म पूनिया के अलावा विधायक चेतन डूडी सहित बड़ी संख्या में लोग ट्रॉमा सेंटर पहुंचे।

Back to top button