सड़क हादसे में माँ,पिता,पुत्र की मौत

THE BIKANER NEWS. बीकानेर। रामकरण के परिवार के लिए सोमवार काल बनकर आया। जोधपुर जा रहे रामकरण, उसकी पत्नी व बेटे की सडक़ हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा सोमवार को अल सवेरे नेशनल हाइवे-62 पर हुआ। जहां कार-स्लीपर बस की भिड़ंत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा जोधपुर के खेड़ापा थाना क्षेत्र में नागौेर रोड चटालिया के नजदीक हुआ। सूचना के मुताबिक हादसे की वजह ओवरटेक बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक लक्ष्मी ट्रैवल्स की बस जोधपुर से नागौर की तरफ जा रही थी। कार नागौर रोड की तरफ से जोधपुर की तरफ आ रही थी। सडक़ हादवे में कार सवार जाट सारण बुगालियों की ढाणी, गिगलिया नागौर के रहने वाले थे। रामकरण (55), पत्नी चंदूड़ी (52) और बेटे रामनिवास (27) की हादसे में मौत हो गई। रामकरण की बेटी मोनिका गंभीर रूप से घायल है। एक अन्य युवक कमल किशोर पुत्र जैसा राम भी घायल है।