रेल में भुला कीमती सामान यात्री को लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

THE BIKANER NEWS:; बीकानेर, बीकानेर से ट्रेन नम्बर 14897 मे कल रात किशनगढ़ निवासी विशाल जाखड और उसकी बहिन वर्षा जाखड और एक छोटी बच्ची यात्रा कर रहे थे वे बीघा मे बिग्गाजी महाराज के दर्शन करने के लिए आ रहे थे। ट्रेन जब रात्रि में 8बजे बिग्गा पहुंची तो वह अपना कीमती सामान का बैग भूल गए । ओर बिग्गाजी महाराज के मन्दिर में अपनी सेवा दे रहे रमेश जाखड़ को इस बारे में बताया तो उन्होनें देर नही करतेहुए उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की रतनगढ़ शाखा के सचिव सीताराम गोदारा को फोन किया तो उनके कहने पर साथी कर्मचारी धनेश प्रसाद ओर अयूब खान ने तुरंत छान बीन करके बैग को उतारा और सुबह मे वापिस रेलवे के दैनिक कार्य के सूडसर जाते समय अधिकारी CL मीणा द्वारा बैग को रमेश जाखड और डॉ जगदीश जाखड के माध्यम से यात्री को सुपुर्द किया गया।
जिसके लिए यात्री की ओर समस्त बिग्गाजी टीम का और रेलवे कर्मचारियों का शुक्रिया अदा किया।
बीकानेर की खबरे देखने के लिये जुड़े हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇