बड़ी खबर:- इंडिगो के विमान ने कोलकाता एयरपोर्ट पर खड़े विमान में मारी टक्कर

कोलकाता खबर:- इंडिगो के एक विमान ने कोलकाता एयरपोर्ट के रनवे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के खड़े विमान को आज यानी बुधवार को टक्कर मार दी। एयर इंडिया एक्सप्रेस चेन्नई हवाई के लिए उड़ाने भरने की तैयारी कर रहा था। इस मामले में नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने कार्रवाई की है। डीजीसीए ने इस मामले में इंडिगो एयरलाइंस के पायलटों को पद से हटा दिया है।
यह घटना उस समय हुई जब कोलकाता हवाईअड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस क्लीयरेंस का इंतजार कर रहा था। इस दौरान इंडिगो के एक विमान ने उसे टक्कर मार दी। इस घटना की जांच चल रही है। इंडिगो विमान के पायलटों को रोस्टर से हटा दिया गया है। विमानन एजेंसी ने एक बयान में कहा कि हादसे के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इंडिगो विमान के पायलटों को रोस्टर से हटा दिया गया है।
ऐसे हुआ हादसा
यह हादसा पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट पर उस समय हुआ जब इंडिगो की फ्लाइट टैक्सी वे से गुजर रही थी। इस दौरान एयरक्राफ्ट का हिस्सा दूसरे एयर इंडिया के विमान से टकरा गया। इस दौरान बड़ा हादसा होने से बच गया। इस हादसे के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि कोलकाता एयरपोर्ट के रनवे पर हमारा एक विमान तमिलनाडु के चेन्नई जाने के लिए क्लियरेंस का इंतजार कर रहा था। इस दौरान दूसरी एयरलाइन कंपनी के प्लेन के पंख का किनारे का हिस्सा उससे लड़ गया था।
एयरक्राफ्ट को इसके बाद लौटाया गया और फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल चल रही है। हम नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) और एयरपोर्ट अथॉरिटी का सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस हादसे की वजह से यात्रियों को असुविधा हुई इसके लिए उन्हें खेद है।