बीकानेर:-मोटरसाइकिल व डम्पर की टक्कर में एक युवक की मौत दो घायलो को पहुचाया ट्रोमा सेंटर

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 18 अप्रेल, बीकानेर से इस वक्त बड़े हादसे की खबर आ रही है हादसा सुबह क़रीब 7 बजे के आसपास हुवा।
उरमूल डेयरी के पास, गंगानगर रोड पर जबरदस्त हुई दुर्घटना में तीन चपेट में आये।
मोटरसाइकिल व डम्पर की टक्कर लगने से दुर्घटना बताई जा रही है
हादसे में चन्द्रकला उम्र 24 वर्ष, नैनाराम उम्र 20 दोनों घायल हुवें है ।
एक युवक मनोज पुत्र किरताराम उम्र क़रीब 25 वर्ष की मौके पर हुई मौत ।
जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे संबंधित पुलिस टीम की निगरानी में खिदमतगार खादिम सोसाइटी के सदस्य भाई शोएब ,हाजी जाकिर,असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत , मो जुनैद खान, ताहिर हुसैन, लक्ष्मण सिंह , आदि मौके पर पहुँच कर शव को पी बी एम अस्पताल पहुँचाया ।।
घायलों का इलाज ट्रोमा सेंटर में चल रहा है ।।
परिजनों से संपर्क हो गया है ।।