google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरशिक्षा

बीकानेर की अंजली थानवी ने सीबीएसई में 98.8% अंक हासिल किए, इन स्टूडेंट्स ने भी किया जबर्दस्त परफॉर्म

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 14 मई, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट एक साथ घोषित।कर दिया। सीबीएसई ने दोपहर 12 बजे के करीब 12वीं का रिजल्ट घोषित किया। इसके बाद दोपहर 3 बजे 10वीं का भी परिणाम जारी कर दिया गया। यह तीसरी बार है। जब सीबीएसई ने दोनों कक्षाओं का रिजल्ट साथ में घोषित किया है। सोफिया स्कूल की छात्रा अंजली थानवी ने कक्षा 10 में 98.8% अंक हासिल कर न केवल स्कूल का बल्कि बीकानेर का नाम भी रोशन किया है।
आपको बता दे कि अंजली के पिता सतीश थानवी व्यवसायी है जबकि माता डॉ श्रेया थानवी निजी विद्यालय में प्रिंसिपल है।

इन स्टूडेंट्स ने भी किया जबर्दस्त परफॉर्म

सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं क्लास के रिजल्ट में बीकानेर के स्टूडेंट्स ने भी जबर्दस्त परफॉर्म किया है। बीकानेर की अंजली थानवी ने जहां 98.80 परसेंट अंक लेकर टॉपर लिस्ट
में अपना नाम दर्ज करवा दिया है, वहीं रोहित सारण भी पीछे नहीं रहे। रोहित ने भी इस लिस्ट में 98 परसेंट अंक।के साथ नाम लिखवा दिया। बारहवीं आर्ट्स में भव्या शर्मा ने 99.20 परसेंट
मार्क्स लेकर टॉपर लिस्ट में स्थान बनाया है, वहीं पीयूष चंदानी ने 98 परसेंट अंक लिए।

बीकानेर की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/Fwf7MHv97RBKmJbdLFKCSC

Back to top button