
कोलकाता खबर:- मध्य कोलकाता माहेश्वरी सभा, महिला एवं युवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में 30वा महारुद्राभिषेक का आयोजन स्थानीय माहेश्वरी भवन अमृत हाल में दिनांक 28 जुलाई 2024 रविवार को प्रातः 11:30 बजे से आयोजित किया गया इस 30 वा महारुद्राभिषेक में 69 जोड़ों ने भाग लिया पंडित श्री शिवनारायण जी किराडू के सानिध्य में महारुद्राभिषेक का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ कार्यक्रम के संयोजक श्री देवेंद्र बागड़ी एवं भवानी मोहता ने पंडित किराडू जी को माल्यार्पण किया एवं सुधा भैया, राजकुमारी बाहेती, राखी मुंधडा ने अंग वस्त्र पहनकर महाराजजी का स्वागत किया मुख्य जजमान श्री शशिकांत सुमन जी राठी का भी स्वागत किया गया हाल में उपस्थित सभी भक्तजनों का स्वागत महिला अध्यक्षा पुष्पा जी मूंदड़ा एवं पूर्व अध्यक्षा सुशीला जी बागड़ी ने किया महासभा के अनेक पदाधिकारी इस आयोजन का हिस्सा बने पदाधिकारी में श्री राजकुमार जी कालिया महासभा कोषाध्यक्ष, श्री रमेश जी तापड़िया काठमांडू पूर्व युवा अध्यक्ष, श्री छत्रमल की धुत संयुक्त सचिव पूर्वांचल, श्री नंदू जी लखोटिया, श्री श्याम जी राठी कार्य समिति सदस्य एंव शोभा जी सादानी पूर्व अध्यक्षा महासभा महिला मोजुदगी थी प्रदेश से श्री विनोद जी जाजु अध्यक्ष ,संपत जी मंधाना मंत्री, दिनेश जी पेडी़वाल, भंवर जी राठी, प्रदेश महिला अध्यक्षा मंजू जी पेड़ीवाल, पूर्व अध्यक्षा निर्मला जी मल मंत्राणी कुसुम जी मूंधड़ा, प्रदेश युवा अध्यक्ष के. जी. मंधाना, युवा सचिव मुकुंद सोमानी एवं दसों अंचल के सभा महिला एवं युवा के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी ने भी इस कार्यक्रम के आयोजन में हिस्सा लिया| आए हुए सभी समाजबंधु का स्वागत सभा के अध्यक्ष श्याम बागड़ी मंत्री बजरंग मुंधडा महिला अध्यक्षा पुष्पा जी मुंधडा मंत्राणी विजयश्री मुंधडा युवा अध्यक्ष कमल गट्टानी एवं देव मूंधडा ने किया तीनों संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों ने इसमें आगे आकर कर हिस्सा लिया आगामी 11 अगस्त 2024 को बांधाघाट नया मंदिर से भूतनाथ तक के लिए पैदल कावड़ यात्रा जो कि हर साल होती है होने जा रही है