बीकानेर:-गर्भपात के विज्ञापन के लगे है होडिंग,समाजसेवी की सजगता से निजी क्लिनिक को मिला नोटिस।

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर,| गर्भपात का विज्ञापन करने पर रानी बाजार
स्थित एक निजी क्लीनिक को नोटिस जारी किया गया है। रानी बाजार गंगोत्री कॉम्प्लेक्स, चौपड़ा कटला के पास एक निजी क्लीनिक है, जिसका रजिस्ट्रेशन किसी और नाम से है और उसने होर्डिंग दिल्ली की एक क्लीनिक के नाम से लगाया हुआ है। सीएमएचओ डॉ. पुखराज साध को एक समाजसेवी ने होर्डिंग का फोटो भेजा तो वे तत्काल क्लीनिक जा पहुंचे। उन्होंने क्लीनिक का निरीक्षण किया। डॉ. साध ने बताया कि क्लीनिक में डॉ. जसविंद्र गिल और अन्य स्टाफ था।
इस तरह से गलत विज्ञापन करने पर उन्हें नोटिस जारी किया गया है। होर्डिंग पर नाम दिल्ली की एक क्लीनिक का है, जबकि काम यहीं पर होता है। सीएमएचओ ने
बताया कि रजिस्ट्रेशन से संबंधित सभी दस्तावेज लेकर डॉक्टर को शुक्रवार को तलब किया है । लिंग जांच और गर्भपात है कानूनी अपराध ऐसे में आपको भी ऐसे कोई विज्ञापन या लिंग जांच की जानकारी मिले तो स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दे आपकी पहचान गुप्त रखी जायेगी।