breaking newsबीकानेरराजनीति
राज्य सरकार ने शुरू की निकाय चुनावों की तैयारी,बीकानेर शहर में आचार्य को मिली बड़ी जिम्मेदारी

THE BIKANER NEWS.बीकानेर। राज्य सरकार नगरीय निकाय एव पंचायती राज संस्थान पुनर्गठन, पुनसीमांकन एवं नवसृजन-2025 के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए जिला संयोजक एवं सहसंयोजक (शहरी निकाय) व सहसंयोजक (पंचायती राज संस्थान) बनाये गये है। जिसकी सूची जारी की गई।
यह सूची प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार एवं प्रदेश समिति की सहमति पर जारी की गई है। जिसमें बीकानेर शहर संयोजक डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, सह संयोजक (शहरी निकाय) डॉ. सुरेन्द्र सिंह शेखावत, सह संयोजक (पंचायती राज) इन्द्र प्रकाश राव को दायित्व दिया गया है। वहीं बीकानेर देहात में संयोजक बिहारी लाल बिश्नोई, सह संयोजक (शहरी निकाय) शिव प्रजापत, सह संयोजक (पंचायती राज) कैलाश बिश्नोई को दायित्व दिया है।