Gold Price Hike : सोने की कीमतों में अचानक बड़ा बदलाव, आज इतने बड़े दाम, जानें राजस्थान समेत सभी शहरों के नए रेट

Gold Price Hike : सोने की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है। कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी के चलते सोने के दाम ऑल टाइम हाई (gold price all time high update) पर पहुंच चुके हैं। सोने की कीमत (today gold rate) में हो रही बढ़ोतरी के चलते प्रतिदिन नई रिकॉर्ड बना रहे हैं।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 17 मार्च को सोने की कीमतों (gold rate) ने नई रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। सोमवार 17 मार्च को सोने के दामों में 1258 रुपए प्रती 10 ग्राम की बड़ी बढ़त देखने को मिली है। 24 कैरेट सोने के दाम कल 1258 रुपए की बढ़त के साथ 88,101 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं।
सोने के दाम आने वाले दिनों में पहुंच सकते हैं 1 लाख पार
सोने की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण दिन प्रतिदिन यह चमकीली धातु आमजन की पहुंच से बाहर होती जा रही है। इंदौर शहर के रहने वाले सोने के कारोबारी राकेश पाठक के अनुसार आने वाले दिनों में 24 कैरेट सोने के दाम 1 लाख प्रति 10 ग्राम से भी ऊपर चले जाने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रही उथल-पुथल और कई देशों के बीच बनी गृह युद्ध की स्थिति के कारण सोने की कीमतों में यह बढ़ोतरी देखी जा रही है।
जिस प्रकार से सोने के दाम बढ़ रहे हैं उसे देखकर यह कहना कोई आती शक्ति नहीं होगी कि आने वाले समय में यह 1 लाख पर भी हो सकता है। राकेश के अनुसार देश के कई बड़े शहरों में 24 कैरेट सोने के दाम 90 हजार प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच चुके हैं।
देश के बड़े शहरों में इस प्रकार चल रहे हैं सोने के दाम
देश के बड़े शहर में सोने की कीमतों की बात करें तो चेन्नई में 22 कैरेट सोने की का भाव 82,100 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने का भाव 89,560 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा है।
देश की राजधानी दिल्ली में भी 24 कैरेट सोने के दाम 90000 के करीब पहुंच चुके हैं। दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने के दाम 82,250 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 89,710 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी सोना लगातार आमजन की पहुंच से बाहर होता जा रहा है। आज कोलकाता में 24कैरेट सोने का भाव उछाल के साथ 89560 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमतें 82,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं।
जयपुर – आज 24 कैरेट सोने की कीमत ₹9,015 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने की कीमत ₹8,265 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत ₹6,762 प्रति ग्राम है.
l