Uncategorized
धरणीधर खेल मैदान में होगी चोको और छक्को की बरसात,विधायक व्यास ने किया पोस्टर विमोचन

THE BIKANER NEWS पीपा क्षत्रिय समाज की ओर से पीपा क्षत्रिय प्रीमियम क्रिकेट लिंक मैच पीपीएल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 22/8/2024 धरनीधर खेल मैदान पर होने जा रहा है जिसका पोस्टर का विमोचन बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास द्वारा किया पीपीएल के संयोजक लक्की कच्छावा ने बताया कि पीपा क्षत्रिय समाज की ओर से जो भी क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते हैं जिसकी प्रवेश एंट्री की अन्तिम तारीख़ 15.8.2024 है पोस्टर के कार्यक्रम में पूर्व पार्षद गिरीराज जोशी हेमन्त सोलंकी कैशव दैय्या किशन टांक हर्षित दैय्या पंकज सोलंकी गौतम सोलंकी प्रेम सिंह चौहान समस्त कमेटी के सदस्य उपस्थित थे