बीकानेर
डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 133 वी जयंती के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 14 अप्रेल, बीकानेर।संत शिरोमणी गुरू रविदास युवा जन चेतना समिति ने शिवबाडी में सरकारी स्कूल के पास सामूदायिक भवन मे डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 133 वी जयंती के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर रखा जिस में शिवबाडी के रेगर समाज के 45 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया ।
यह शिविर संत शिरोमणी गुरु रविदास युवा जन चेतना समिति के महेश मोर्या व समिति के सदस्य गण अविनाश धवल, गोरीशंकर सिघाड़िया सोहनलाल जाजोरिया, बन्टू मोर्या, अशोक सिंघल, बलवंत, अजीत, कैलाश, लालचन्द, हिरालाल नवल, भंवरलाल, एन.डी. जयप्रकाश, राधाकिशन धवल, नरेन्द्र धवल व समस्त रेगर समाज के द्वारा रखा गया ।