breaking newsबीकानेरहादसा
BIG BREAKING-म्युजियम सर्किल पर रोडवेज बस की चपेट मे आने से महिला की मौत

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी अभी एक हादसा हुआ है जिसमे वक महिला की मौत हो गई है।जानकारी के अनुसार रानी बाजार निवासी 41 वर्षीय हंसेरा सरकारी विद्यालय में सरकारी अध्यापिका जागृति शर्मा की विद्यालय के बाद घर लौटते वक्त म्यूजियम सर्किल पर रोडवेज बस के नीचे आने से मौत मौत हो गई है।परिजन सदर थाने पहुँच कर मुकदमा दर्ज करवा रहे है।