google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
जुर्मबीकानेर

Bikaner:-बीच सड़क पर रील बना रहे युवक का अपहरण,35 किलोमीटर दूर छोड़कर फरार

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर,  बीकानेर के नोखा में रविवार रात को बीच सड़क पर दोस्तो के साथ रील बना रहे युवक को किडनैप करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार नोखा के जैन चौक में सुरपुरा निवासी धीरज सारस्वत कुछ दोस्तों के साथ रील बनाने के लिए आया था। वो रील शूट कर ही रहा था की एक काले कांच वाली केंपर गाड़ी वहां रुकी और धीरज को बात करने के लिए बुलाया,वह जब पास आया तो गाड़ी ने बैठे अज्ञात युवको ने उसको जबरदस्ती गाड़ी में डाला और फरार हो गए,अचानक हुए इस घटनाक्रम से मौके पर काफी भीड़ जमा हो गयी थी,पुलिस ने आसपास के थानों में सूचना देकर नाकाबंदी करवाई इस दौरान किडनैपर धीरज को वहां से 35 किलोमीटर दूर छोड़ कर फरार हो गए, पुलिस युवक से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। फिलहाल किडनैप के कारणों का पता नही चल पाया है,पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुटी है

Back to top button