google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

भागवत श्रवण से मिलती है पापों से मुक्ति,विभन्न प्रसंगों का हुआ वर्णन

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर,
बीकानेर: स्मृति शेष हनुमान दास व्यास (पहलवान साहब) की याद में चल रही भागवत कथा के तीसरे दिन भगवान ध्रुव चरित्र, शक्ति चरित्र, जड़भरत चरित्र का प्रसंग किया कथा वाचन पंडित गोपाल नारायण जी व्यास के मुखारविंद से हुआ। कथा के दौरान धुव चरित्र, व शक्ति चरित्र, जड़ भरत चरित्र, काली माता की की अद्भुत झांकी प्रस्तुत की गई, जिसने भक्तो का मन मोह लिया।
इस आयोजन के बारे में जिला एवं सत्र न्यायाधीश बुलाकी दास व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के दिन दो झांकियों का आयोजन किया गया। संगीत में  श्याम देरासरी व लक्ष्मण पारीक ने अपनी मधुर वाणी से भजन प्रस्तुत किए, जिसने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया।
झांकी सजाने के लिए जसवंतगढ़ से R K झांकी गुप के द्वारा किया गया झांकी में राधिका पुरोहित, सिद्धिका, ऋषभ व्यास , मीकू, कृतिका, ने अपनी विशेष प्रस्तुतियां दीं। झांकियों और कथा ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभव कराया और आयोजन स्थल पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भागवत कथा में आज राजेश जी चुरा, व भूरसा दम्माणी का सम्मान किया गया
भागवत कथा का यह आयोजन पूरे श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ संपन्न हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। आज , भवानी रंगा,श्याम सुंदर व्यास, अशोक बिस्सा, मधुसूदन जी पुरोहित, C A महेंद्र चुरा, गोविन्द चुरा, हरि हर पुरोहित, ब्रजराज, गणेश बिस्सा,दाऊ दयाल व्यास, राजेंद्र व्यास, विजय शंकर, उपस्थित थे भागवत कथा मे 18 से 24 दिसंबर तक आयोजित हो रही है कल दिनांक 21 दिसंबर को 12 बजे नरसिंह लीला आयोजित होगी

Back to top button