वाहन चोर नहीं आ रहे पुलिस के काबू,आम आदमी में भय की स्थिति

THE BIKANER NEWS जिले में दुपहिया वाहन चोर गैंग सक्रिय है, जिसके द्वारा आये दिन दिनदहाड़े वाहन पार किये जा रहे है। कई वारदाते सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, फिर भी पुलिस प्रशासन उन चोरों तक नहीं पहुंच पा रहा है। इसी का नतीजा है कि चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे है। जिले में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं से अब आम आदमी भी भय में है, अनजान जगह पर अपना वाहन को पार्क करने में संकोच करने लगा है, क्योंकि उसे पता है कि उसका वाहन कभी भी पार हो सकता है।
यानि आम आदमी अपने घर के सिवाय कहीं पर भी अपने वाहन को सुरक्षित नहीं मान रहा। बीते 24 घंटे में जिले भर से चार मोटरसाइकिल चोरी हो गई। कोटगेट पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिदासर बारी क्षेत्र निवासी हर्ष सोनी ने लिखित रिपोर्ट दी है कि उसने अपना पल्सर मोटरसाइकिल घर के आगे खड़ा किया था, जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। एक अन्य मामले में जितेंद्र भाटी की ओर से कोटगेट पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि वह तोलियासर भेरूजी मंदिर के दर्शन करने आया था तथा उसने अपना मोटरसाइकिल मंदिर के बाहर खड़ा कर दिया। दर्शन कर वापस लौटा तो मोटरसाइकिल यथा स्थान पर नहीं मिली। इसी तरह नाल छोटी निवासी लालाराम नायक ने नाल पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि अज्ञात चोर नाल छोटी से उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। जबकि बीकमपुर निवासी विनय गुप्ता ने बज्जू थाने को लिखित रिपोर्ट दी है की अज्ञात जो ताले तोड़कर घरेलु सामान और मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। पुलिस ने चारों अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।