google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

Bikaner:-घर घर पहुच रही है टीम 90साल के बुजुर्ग ने दिया चुनांव आयोग को धन्यवाद

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निर्वाचन आयोग ने होम वोटिंग की सुविधा मुहैया कराई है. बीकानेर में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने इस सुविधा के जरिये घर बैठे ही अपना वोट दे रहे है.आज बीकानेर पश्विम में साले की होली शिवराज जी किराडू गली में मतदान कर्मी उनलोगों के घर पहुंचे जिनका नाम पहले से दर्ज किया हुआ था और उनका वोट दर्ज किया. चुनाव आयोग की सुविधा से घर बैठे मतदान करने वाले बुजुर्गों ने चुनाव आयोग को इसके लिए धन्यवाद दिया.

मतदान करने वाले बुजुर्ग मोतीलाल  दिव्यांगों का कहना है कि चुनाव आयोग की पहल से उनका वोट पूरा हुआ.
होम वोटिंग की मिली सुविधा: विधानसभा चुनाव 2023 के लिए दिशा निर्देश जारी किया था. निर्देश के मुताबिक, जो भी वोटर मतदान केद्रों तक जाने में असमर्थ हैं, उनका वोट घर बैठे कराया जाए. जिसके बाद चुनाव आयोग की टीम वोटिंग से पहले लगातार बुजुर्गों और दिव्यांग मतदातों के घर पहुंच रही है और उनके वोट दर्ज करवा रही है वोट देने वाली महिलाओ ने कहा कि लाइन में लगकर वोट देना अब मुश्किल होता है. जो सुविधा दी गई है, वो बढ़िया है.

Back to top button