
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:-नोखा की पट्टी पेड़ा रोड़ पर 10 साल के लड़के का शव पत्थर की पट्टियों के बीच मिला। मृतक की पहचान पवन (10) पुत्र गंगाराम सांसी के रूप में की। पार्षद अंकित तोषनीवाल ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर नोखा सीआई अलोकसिंह, एसएसआई ओमप्रकाश यादव मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। पुलिस ने शव को बागड़ी अस्पताल के मॉर्च्युरी में रखवाया।सम्भवतः बालक का पैर फिसलने से पट्टियों के बीच गिरने से मौत हुई है।