
THE BIKANER NEWS:- :-बीकानेर पश्चिम विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जेठानंद व्यास की जीत के बाद से मन्नते पूरी होने का सिलसिला जारी है।कोई पैदल द्वारिका गया है कोई रामदेवरा और पूनरासर मंदिर।इस कड़ी में मुरलीधर व्यास नगर निवासी श्री आर के ओझा ने श्री कोडमदेसर भैरू जी धाम तक दंडवत यात्रा पर रवाना हुए, ओझा जी ने विधायक व्यास के जितने के लिए यह मन्नत मांगी थी इस अवसर पर विधायक जेठानंद व्यास ने उनका माल्यार्पण कर हौसला अफजाई किया और यात्रा के लिए रवाना किया।
विधायक व्यास ने कहा की
छोटी काशी बीकानेर में भगवान के प्रति आस्था में कोई कमी नहीं रहती हैं, श्री ओझा ने टिकट वितरण के बाद भैरू जी से प्रार्थना की थी की “अगर भाईसाहब चुनाव जीतेंगे तो दंडवत यात्रा कर दर्शन करूंगा”, इसी क्रम में आज कोडमदेसर के लिए रवाना हुए।