
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में शनिवार रात बीकानेर के लालाणी व्यास चौक निवासी मीनाक्षी बिस्सा(मीनू) मुरलीधर रोड की तरफ से अपने ससुराल लौट रही थी। इस दौरान पीछे से रेकी करते आ रहे दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने पुष्करणा स्कूल के पास मीनाक्षी की गले में पहनी सोने की चैन तोड़ ली, मीनाक्षी कुछ समझ पाती इस से पहले ही दोनो युवक फरार हो गए।नयाशहर थाना पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर जांच शुरू भी कर दी थी। वही दूसरी तरफ मीनाक्षी के भाई आशीष व्यास ,चंदू व्यास ,पति आशीष बिस्सा (लालू) देवर नितेश बिस्सा और उनके युवा साथियों की टीम ने साथ मिलकर दिन रात एक कर दी और वारदात स्थल के चारो तरफ आने जाने वाले रास्तो में आगे पीछे गलियों में जीतने भी सीसीटीवी लगे थे उनको खंगालना शुरू किया और अपने सूचना तंत्र से युवको की जानकारी जुटानी शुरू की। वारदात के 24 घण्टो में ही सीसीटीवी के आधार पर संदिग्ध युवको की पहचान हुई। फिर युवाओ की टीम ने उसकी जानकारी और उनके घर का पता पुलिस को बताया। हालाांकि सीसीटीवी में उनका चेहरा दिखाई नही दे रहा है लेकिन युवको ने उसकी पहचान कर ली है और संदिग्ध मानते हुवे पुलिस को जानकारी दी। रविवार रात को पुलिस के दो अधिकारी आरोपी के घर मालियों के बास पहुचे लेकिन वो वहां से फरार हो गया। जानकारी ये भी सामने आई है कि आरोपी युवक पहले भी कई चोरियां कर चुका है और बाइक चोरी की बड़ी वारदात में गिरफ्तार भी हो चुका है।वही आसपास के लोगो ने भी बताया कि आरोपी नशे का आदि है और आदतन अपराधी है। वारदात हुवे दो दिन निकल चुके है आरोपी की जानकारी सामने आने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। अब देखते है इन युवाओं की टीम अपने सूचना तंत्र के पुलिस अपने सूचना तंत्र के जरिये इनके ठिकानों पर दबिश देती है। वही शहर वालो में भी डर का माहौल है। महिलाओ का कहना है कि अब तो शहर की अपनी ही गलियों में जहां पर उनका बचपन बीता है जहां पर सब अपने ही रहते है उन गलियों से भी रातों में सोना पहनकर मोबाइल पर्स लेकर निकलना भी खतरे से खाली नही है।ख़बर लिखने के बाद जानकारी मिली है कि एक आरोपी को दबिश देकर पुलिस ने पकड़ भी लिया है और उसे पूछताछ कर रही है।