google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
खेलबीकानेर

bikaner sports:-धरणीधर में पाठी लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर।स्थानीय धरणीधर मैदान में आज पाठी लीग क्रिकेट टूर्नामेंट आरंभ हुआ।इस लीग में वही खिलाड़ी खेल रहे है जो रामायण,सुंदरकांड, के पाठ किया करत्ते है। आज 2-1-2024 मंगलवार को पाठी प्रीमियर लीग का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन मैच के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में पुजारी बाबा जी भंवर जी पुरोहित शिवकुमार कल्ला नारायण जी पुरोहित सम्मिलित हुए।आज का पहला मैच नल और बाली इलेवन के बीच खेला गया जिसमें नल इलेवन ने जीत दर्ज की जिसमे मेन आफ द मैच दिवाकर पारीक रहे। और द्वितीय मैच जामवंत इलेवन और बाली इलेवन के बीच खेला गया जिसमें जामवंत इलेवन ने से जीत दर्ज की। द्वितीय मैच की विजेता टीम को निराला ऑप्टिकल के ( एल एन व्यास ) द्वारा स्पोर्ट्स चस्मे वितरित किए।

बीकानेर और देश दुनिया की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/BuDQC38h1aUHYEBtDHfKHs

Back to top button