breaking newsबीकानेरहादसा
Bikaner:-देर रात सवारियों से भरी बस पलटी,घायलों को लाया गया पीबीएम के ट्रोमा सेंटर

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर – बीकानेर में बस हादसे की खबर आ रही है जहां पर बस पलटने से कई लोग घायल हुवे है मिली जानकारी के अनुसार कल रात ये हादसा हुआ है। बस बसलपुर की 95 आरडी में पूगल से चोहटन जा रही थी बस जो रास्ते मे पलट गईं। कई गंभीर घायलों को पीबीएम ट्रोमा में लाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है । ड्राइवर पर नशे में गाड़ी चलाने के आरोप भी लग रहे है साथ ही बस में जरूरत से ज्यादा सवारियां भी बिठाने की जानकारी मिल रही है। बस की छत पर भी सवारियां बैठी थी । 8 से 10 सवारियों का ट्रोमा सेंटर में चल रहा है इलाज..