राजस्थान सोशल मीडिया में तेजी से ट्रेंड हो रहा है रामप्रसाद को न्याय मिले…केंद्रीय मंत्री ने भी किया ट्वीट

राजस्थान खबर:-राजस्थान में सोशल साइट ट्वीटर पर दो दिनों से एक टॉपिक खूब तेजी से ट्रेंड हो रहा है।दरअसल कुछ दिन पहले जयपुर के रामप्रसाद ने जमीन विवाद से परेसान होकर सुसाइड कर लिया था।सुसाइड से पहले उसने एक वीडियो बनाकर घर वालो को भेजा जिसने जलदात मंत्री महेश जोशी और अन्य का नाम था। पुलिस ने मामला दर्ज तो कर लिया लेकिन कोई बड़ी कार्यवाही नही हो रही।रामप्रसाद के घरवालों का कहना है कि जब तक न्याय नही होगा हम धरने पर बैठे रहेंगे इस मुद्दे को लेकर ट्वीटर पर #रामप्रसाद को नया दिलाओ ट्वीटर के ट्रेंडिंग टॉपिक्स में चल रहा है।काफी लोग ये ट्वीट कर रहे है।केंद्रीय जलमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी अशोक गहलोत सरकार को ट्वीट कर के कहा है कि रामप्रसाद को न्याय मिलना चाहिए।उसका वीडियो जनता के सामने है।