breaking newsबीकानेरहादसा
ननीहाल आए हुए 24 वर्षीय युवक की छत से गिरने से हुई मौत

THE BIKANER NEWS 24 वर्षीय युवक की नींद में ही छत से गिरने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव ठुकरियासर में मंगलवार रात को हुआ। जहां गांव बिग्गाबास रामसरा निवासी 24 वर्षीय युवक दामोदर जाखड़ अपने ननीहाल आया हुआ था। प्राथमिक जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को दामोदर अपने मामा के बेटे भाई के साथ खेत में बने घर की छत पर सोने गया था। छत की दिवार छोटी होने के कारण वह नींद में ही रात को करीब 1-1.30 बजे छत से गिर गया। परिजन उसे श्रीडूंगरगढ़ लेकर आए जहां से मृत घोषित कर दिया गया। श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में मृतक के शव का पोस्टर्माटम किया जा रहा है।