
THE BIKANER NEWS:- जैसलमेर:;राजस्थान के प्राइवेट स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के लिए 25 मार्च से राइट टू एजुकेशन ( RTE ) पॉलिसी के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी l
निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के सार्वजनिक सूचना पत्रांक – शिविरा/प्रारं/आरटीई/सी/18878/आरटीई दिशा-निर्देश/2025-26 दिनांक – 21/03/2025 के अनुसार निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम,2009 की धारा 12 (1) (ग) के अन्तर्गत गैर सरकारी विद्यालयों में सत्र 2025-26 हेतु निःशुल्क प्रवेश एंट्री कक्षा – पीपी 3+ तथा कक्षा – 1 में अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन 25 मार्च से 07 अप्रैल 2025 तक किए जाएंगे l
जैसलमेर जिले के ग्रामदानी गांव कबीर बस्ती में स्थित खुशी ग्राम विकास एवं शिक्षण संस्थान कबीर बस्ती द्वारा संचालित एम. के. जी. मेमोरियल स्कूल कबीर बस्ती के संस्था प्रधान मनोहर लाल ने बताया कि विभाग के आरटीई दिशा निर्देशानुसार 31 जुलाई 2025 को आधार तिथि मानकर प्री प्राइमरी 3+ हेतु बच्चें की आयु 3 वर्ष से अधिक लेकिन 4 वर्ष से कम तथा कक्षा – 1 हेतु बच्चें की आयु 6 वर्ष से 7 वर्ष के मध्य होनी जरूरी है l
प्रतिवर्ष की भांति सत्र 2025-26 में भी 25% सीटों पर कमजोर व असुविधाग्रस्त वर्ग के विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रवेश दिए जाएंगे l प्रवेश के लिए आगामी 9 अप्रेल 2025 को निकाली जाने वाली लॉटरी में दिव्यांग व अनाथ बच्चों को प्राथमिकता मिलेगी l
अधिक जानकारी के लिए अभिभावक प्राइवेट स्कूल वेब पोर्टल www.rajpsp.nic.in एवं शिक्षा विभागीय वेबसाईट education.rajasthan.gov.in/elementary का अवलोकन करें l
समस्या समाधान हेतु अभिभावक [email protected] / [email protected] या हेल्प लाइन नम्बर 0151 – 2220140 / 0141 – 2719073 से सम्पर्क कर सकते है l