google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsखेलराजस्थान

मास्टर उदय क्लब सेमीफाइनल पहुंचा


विजयवीर क्लब राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता कुन्हाड़ी कोटा में आज मास्टर उदय फुटबॉल क्लब बीकानेर ने नवलगढ़ को टाई ब्रेकर में 4-1से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया उदय क्लब ने पहले हाफ मे अच्छे मूव बनाये गणेश रंगा ने वरुण नारायण को पास दी उसमे वरुण जोशी गोल नहीं कर सके सेकंड हाफ में उदय क्लब ने शानदार मूव बनाया जिसमे ऋषि राज और हर्ष राव का शानदार तालमेल से नवलगढ़ पर हावी हुवे मैच की समाप्ति पर स्कोर 0-0 था फिर टाईब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमे मास्टर उदय फूटबाल क्लब ने 4-1 से जीत लिया और उदय क्लब के गोलकीपर भुनेश्वर बिस्सा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया उदय क्लब की और से पेनल्टी शूटआउट में वरुण नारायण, हर्ष राव, कुणाल, भरत ओझा ने गोल किए ओर टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया साथ मे गए कोच शंकर बोहरा व मैनेजर नरेंद्र नारायण जोशी टीम के साथ गए हुवे है क्लब के संरक्षक शिव शंकर जागा, पंडित महेंद्र व्यास, शिव कुमार जोशी, मनीष स्वामी, भंवर लाल , अमित व्यास( जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष ), महेश बोहरा, सुरेश ओझा,अम्मू जोशी, किशन बोहरा, गोकुल जोशी, नारायण बिस्सा, श्याम हर्ष, सदन पुष्करणा, आशुतोष पुरोहित, देवेंद्र सिंह भाटी, नारायण सुथार, पवन ओझा, पंकज सुथार, बालमुकुंद, गजेंद्र सिंह, मुकेश व्यास, बृजमोहन, जीवेश ओझा, ब्रह्मदेव,यशराज, गौरी शंकर,ने टीम की जीत पर हार्दिक शुभकामनाएं दी

Back to top button