बीमार कोंग्रेस नेता ने बिजली ऑफिस पहुच कर लगाई ग्लूकोज की बोतल, बार बार लाईट जाने से शहरवासी रहते है परेसान

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 28 मई, तेज गर्मी के बीच बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस ने मंगलवार को उग्र।प्रदर्शन किया। इस दौरान बिजली कंपनी बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ऑफिस में कांग्रेस पार्षद जमकर हंगामा कर रहे हैं। इस समय भी कांग्रेस पार्षदों ने सहायक अभियंता के ऑफिस में धरना दे रखा है। राज्य सरकार और बिजली कंपनी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे
कांग्रेस नेता आनन्द सिंह सोढ़ा और आजम खान के नेतृत्व में हो रहे इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पार्षद शामिल हुए हैं। आजम खान बीमार होने के कारण घर पर ग्लूकोज चढ़वा रहे थे। इस बीच लाइट गई तो वो ग्लूकोज की बोतल के साथ ही बीकेईएसएल के डी 5 ऑफिस पहुंच गए, जहां एईएन की टेबल पर लेट गए। अब इसी टेबल पर लेटे हुए ग्लूकोज लगवा रहे हैं। आजम का कहना है कि बिजली कटौती से पीबीएम अस्पताल, जिला अस्पताल
और सेटेलाइट अस्पताल को मुक्त नहीं रखा गया है। इन तीनों अस्पतालों में सैकड़ों लोग इलाज करवा रहे हैं लेकिन गर्मी के कारण उनकी बीमारी बढ़ती जा रही है। कांग्रेस नेताओं ने “बिजली पानी दे न सके, वो सरकार निकम्मी है…’ के नारे लगाए तो बीकेईएसएल कंपनी के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बिजली कटौती करते हुए कंपनी समय का ध्यान नहीं रख रही है। ज्यादातर कटौती दोपहर के वक्त की जा रही है, जब तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक होता है। सुबह
उस वक्त कटौती की जाती है, जब लोगों के ऑफिस जाने का समय होता है। यहां तक कि देर रात में कटौती हो रही है